कोरोना वायरस के खिलाफ चले रहे अभियान में अब रेलवे भी आया सामने, ट्रेन की बोगियों में बनाए आइसोलेशन वॉर्ड…

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने खाली पड़े ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन कोच बना रहा है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आने वाले समय में ज्यादा आइसोलेशन सेंटर्स की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में रेलवे ने अपने खाली पड़े ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन कोच बनाने का काम शुरू कर दिया है.
रेलवे के इन कोचों में कोरोना के संदिग्धों या संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा सकेगा। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 850 को भी पार कर चुकी है। देश में इस वायरस से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए रेल मंत्रालय ने डिब्बों को आइसोलेशन सेंटर बनाने का बड़ा कदम उठाया है।
कोच में मरीज के लिए सभी तरह के इंतजाम होंगे। आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों पर भी बदलाव किया गया है। मरीज के भोजन व दवाइयों के साथ उनके नहाने की व्यवस्था की गई है।
3000 ट्रेनों की ली जा सकती है मदद
बता दें कि लॉकडाउन ( COVID-19 Lockdown ) के चलते रेल सेवाएं स्थगित हैं। रेल मंत्रालय का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो देश में 3000 ट्रेनों में आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सकता है। इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Railway Minister Piyush Goyal ) ने भी ट्वीट कर बताया कि कोरोना वॉयरस ( Coronavirus India ) के खिलाफ इस लड़ाई में रेलवे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहा है।