ग्राम प्रधान टिहरी डोब व महिलाओं ने किया खाना व मास्क का वितरण…..

सलीम खान (हरिद्वार/ पथरी)
पथरी क्षेत्र के टिहरी डोब नगर में आज ग्राम प्रधान सुनीता राणा पंवार व ग्राम संगठन की अध्यक्षा अन्नजू देवी,व स्वयम् सहायता समूह की महिलाओ द्वारा कोरोना संक्रमण विपदा मे शहर मे फसे सैकडो यात्रियों, असाय और निर्धन लोगो को लाक डाऊन के दौरान कोई भूखा पेट न सोये के लिए भोजन परोसा गया जो ग्राम प्रधान व महिलाओ ने स्वयं के संसाधनों से किया है।
यह एक जन परोपकरार का कार्य है। और गांव से हरिद्वार आ कर इसको जरूरत बन्दो को बटवाया गया।ग्राम प्रधान टिहरी डोब नगर सुनीता राणा पवार के साथ यहाँ की महिलाओ ने दिखाया है कि वह भी समाज मे असाय लोगो के लिए कधे से कन्धा मिलाकर चलेगी, और हमारा मक्शद है कि इस संकट की घडी मे कोई भुखा पेट न सोये निरन्तर कार्य कर रही है। ग्राम प्रधान सुनीता राणा पंवार जी ने लोगो से सोशल डिस्टेसं का पालन करने को कहा गया है
ग्राम प्रधान सुनीता राणा जी के माध्यम से गांव में सैनिटाईजर, मास्क, डेटोल साबुन आदि का वितरण किया गया जिसमें लोगो मे कोरोना वायरस का संक्रमण न हो सके साथ ही गांव में कीटनाशक दवाइयों का निरन्तर छिड़काव कराया जा रहा है। और ग्राम प्रधान सुनीता राणा पंवार जी के इस अभियान मे महिला ग्राम सगठन की अध्यक्षा अन्जू देवी, सचिव सुशीला देवी, CRP अन्जू देवी, लक्ष्मी, गीता, सरोजनी, विमला,पिकि,कौशा, बिछना, बलवन्त सिह पवार, नरेन्द्र सिंह, कीर्ति चौहान, गब्बर सिह थलवाल, बालम सिह नेगी, जगत, राजपाल, गम्भीर सिह, शोबन,मऺगल,नत्थी, जोत सिह, आदि लोग मौजूद रहे।