April 19, 2025

क्या विधायक जी को चढा है सत्ता का नशा-या प्रशासन का नही है कोई डर-लोकडाउन के बाद भी बेची जा रही है मिठाई…..

0
IMG-20200403-WA0000

कोरोना महामारी को देखते हुए जहा पुरे भारतवर्ष में 21दिन का लोकडाउन किया गया है वही उत्तराखंड के रुड़की में कुछ दुकाने अभी भी ऐसी है जो बिना किसी अनुमति के खोली जा रही है आपको बता दे की रोज मर्रा की जिंदगी जीने वाला  जो सामन है उसके लिए उत्तराखंड सीएम ने सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुरे उत्तराखंड में मार्किट खोलने का समय दिया गया जिसमे जैसे पर्चुन,सब्जी,दूध,दही, आदि  को दुकाने खोले जाने की अनुमति दी गयी है

 

वही रुड़की में एक ही  दूकान स्वामी की दो स्वीट्स शॉप है जो की हर रोज सुबह 7 बजे खुल जाती है और दोपहर लगभग 12 बजे तक खुली रहती हे जब आज हमने मोके पर पहुंचकर देखा की रोज की तरह आज भी दोनों दुकाने खुली हुई थी एक दूकान का आधा शटर खुला हुआ था तो दूसरी दुकान का पूरा शटर खुला हुआ था और दुकान में मिठाई खरीदने क लिए ग्रहाक भी आ रहे थे जो की हमारे पास फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है अब सोचने वाली बात है की जो उत्तराखंड सरकार है वह भी भाजपा की है और यह जो दोनों स्वीट्स शॉप है वह भी भाजपा विधायक की है क्या इनके लिए लोकडाउन नहीं किया गया है इस सम्बन्ध में जब जानकारी एसडीएम रुड़की से ली गयी तो उनका भी यही कहना है की किसी दूकान में दूध दही वगेरा बेचा जाता हो तो वह खोल सकते है

 

लेकिन मिठाई की दुकान खोल जाने की कोई अनुमति नहीं दी गयी है अब ये भाजपा विधायक ही ऐसी महामारी के चलते  लोकडाउन का उल्ल्घन करेंगे तो आम जनता क्या करेगी बहुत ही निंदनीय बात है की जहा इन विधायकों को अपने क्षेत्र में क्षेत्रीय जनता को समझना चाहिए और महामारी वाली बीमारी कोरोना से बचने के लिए घरो में रहने के लिए सलाह देनी चाहिए पर लगता है कि यह विधायक मिठाई की दुकाने खोलकर इस बीमारी को न्योता दे रहे है अब देखने वाली बात यह होगी की शासन प्रशासन की और से इन दुकानों पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं या फिर हर रोज की तरह यह दुकाने खुली रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!