तबलीगी जमात से लौटे 6 जमातियों में कोरोना की पुष्टि, उत्तराखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 16….

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देवभूमि में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई है. प्रशासन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर रहा है.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज छह और संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16 हो गया है.सभी 6 मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात से लौटे हैं इसमें पांच मामले देहरादून तो वहीं एक मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है.
नैनीताल में क्वारंटीन किए गए लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी, पुलिस के पहुंचने पर दिया सैंपल
पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ फिलहाल स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मरीजों पर भी नजर बनाए हुए है. फिलहाल 138 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. उत्तराखंड में बीते चौबीस घंटों में 9 नए कोरोना केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को ही उधमसिंह नगर में तीन जमाती कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं देहरादून पुलिस बाकि बचे हुए जमातियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अलग-अलग जिलों में जमातियों की तलाश कर रही है.