April 19, 2025

हयुमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट भगवानपुर की ओर लगातार जारी है राशन वितरण….

0
IMG-20200404-WA0080

बुरहान राजपूत

हयुमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भगवानपुर द्वारा लगातार ग्यारवें दिन भी ग़रीबों मज़दूरों बेसहारा किरायेदारों को ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव मुहम्मद अब्बास साबरी की अध्यक्षता में राशन वितरित किया गया। राष्ट्रीय महासचिव मुहम्मद अब्बास साबरी ने सभी लोगों से कहा कि आप सब लोग अपने अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहें देश के प्रधानमंत्री की प्रार्थना का पालन करते रहे। लॉक डाउन का पुरा पुरा पालन करें इस वक़्त डॉक्टर व पुलिस हम सब की भलाई में लगे हुए हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा उनका सहयोग और शुक्रिया करना चाहिए।

आप सभी अपने अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें क्योंकि यह भी इस महामारी कोरोनावायरस से बचने का बेहतरीन प्रयास है इसलिए ही आपको साबुन,हेन्डवाश, ज्यादा से ज्यादा दिया जा रहा है। और मास्क बराबर पहनते रहें और जो लोग बाहर से काम करने हेतु यहां आए हुए हैं। वह अपने आप को अकेला महसूस ना करें। हमारे ट्रस्ट की पुरी टीम आपके साथ हर समय तैयार है। जब भी आपको कोई परेशानी आती है तो आप ट्रस्ट के नम्बर 9105172110 पर सम्पर्क करें। हमारी पूरी जरुरतमंद लोगों के साथ खड़ी है।

हमारे द्वारा जरुरतमंद लोगों को राशन किट में आटा,चावल,दाल,आलू,साबुन,डिटर्जेंट पाउडर,सोयाबीन,चीनी,रिफाइंड,नमक आदि सामान दिया जा रहा है। हमारे ट्रस्ट द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों के पास राशन भेजने का काम लगातार जारी है। जिससे भी कोई भी गरीब भुखा न हो पाए। हमारे द्वारा लगातार यही प्रयास जारी है। कि लोगों को हमारे ट्रस्ट द्वारा राशन मुहैया किया जा रहा है
इस मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष,एवं सदस्यगण मौजुद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!