ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना पीड़ितों की संख्या पहुंची 22

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते जा रहे हैं पिछले 72 घंटों में संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है.
उत्तराखंड राज्य में पिछले 3 दिनों में कुल 15 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. बीते 2 अप्रैल को उधम सिंह नगर में जमात से आए 3 लोगों में कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी थी. इसके अगले दिन यानी 3 अप्रैल को देहरादून में पांच मामले तो एक उधम सिंह नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति सामने आया था और आज 4 अप्रैल को अब तक उधम सिंह नगर से 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.जबकि एक मामला हरिद्वार के रुड़की से सामने आया है. इस तरह उत्तराखंड में पिछले 30 दिनों में 15 जमात से जुड़े लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन बढ़ते मामलों को देखते हुए एक तरफ संक्रमित लोगों को अलग करने में जुटा है, तो दूसरी तरफ इनके संपर्क में आए लोगों और इलाकों को भी निगरानी में रखा जा रहा है.