April 17, 2025

कोरोना महामारी से निपटने के लिए सैनी समाज बड़ा फैसला, जिला प्रशासन को सैनी आश्रम के उपयोग का दिया प्रस्ताव….

0
IMG-20200405-WA0032

हर्ष सैनी

हरिद्वार। ज्वालापुर हरिद्वार स्थित, सैनी आश्रम को भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये प्रयोग में लाया जा सकता है। आपको बता दें सैनी आश्रम के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को कहा है कि यदि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सैनी आश्रम की आवश्यकता पड़ती है तो उसे भी उपयोग में लिया जा सकता है। जैसे कोरोना महामारी पूरे देश में फैलती जा रही है साथ ही हरिद्वार में भी इसके मामले सामने आने लगे है इस परिस्थिति में सैनी आश्रम भी जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मजबूती से साथ खड़ा है। कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। हरिद्वार में भी जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हे। इसी को देखते हुए सैनी समाज के सम्मानित लोगों ने जिसमें सैनी समाज के मार्गदर्शक व पूर्व मंत्री श्री राम सिंह सैनी, सैनी सभा के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सैनी , डॉ. नाथीराम सैनी, वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज सैनी, हर्ष सैनी, प्रधान कालूराम, मंत्री धूम सिंह सैनी, वेदपाल सैनी, सैनी सभा के पूर्व अध्यक्ष अनिल सैनी, अल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल सैनी, कोष सचिव टेक चंद सैनी समेत कई लोगों ने यह निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!