प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी माता जी ने जलाया दिया

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी ने जलाया दीया, देश ने भी दिया भरपूर साथ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए अपने घर पर दीये जलाए. पीएम मोदी इस दौरान कुर्ता-धोती पहने हुए नज़र आये. उन्होंने इस दौरान की चार तस्वीरें अपने ट्विटर के ज़रिए साझा भी कीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति समेत देश के लाखों लोग ने दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाईं.
पीएम ने ट्विटर पर लिखा शुभं करोति कल्याणारोग्यं धनसंपदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चार तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों पर पीएम मोदी ने श्लोक लिखा. पीएम ने ट्वीट में शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा, शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते लिखा. कुछ ही देर में लाखों लोगों ने इन फ़ोटो को लाइक किया और हज़ारों लोगों ने इसे रिट्वीट किया.