April 19, 2025

पिरान कलियर बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां….

0
IMG-20200407-WA0003

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

कोरोना वायरस संक्रमण बचाव को लेकर चलाए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग अभियान की कहीं पर धज्जियां उड़ाई जा रही है तो वहीं कुछ स्थानों पर इसका पूरी तरह पालन भी किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन माइक से एनाउंस कर रहा है। बाइकों पर भी सवार होकर पुलिस कर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों के अंदर ही रहें। पुलिस के पीठ फेरते ही लोग अक्सर बाहर निकलकर झुंड के रूप में खड़े हो जाते हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए कई कारगर उपाय अमल में लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की। इनमें एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग का भी बताया। इस सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को पिरान कलियर में कुछ चुनिंदा स्थानों की पड़ताल की तो इसका लब्बोलुआब कुछ ऐसा ही रहा। शहर में बैंकों समेत ज्यादातर स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। यहां न तो लोगों ने स्वंय ही अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं समझी। वहीं बैंककर्मी भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए मशक्कत उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। रही बात शहर के कुछ स्थानों पर लोगों ने इसे स्वंय नैतिकता समझते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया। लेकिन सवाल इस बात का है कि कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी किया जाना चाहिए। तभी इस पर विजय हासिल की जा सकेगी। इसको लेकर प्रत्येक जिम्मेदार को जागरुक होने की जरूरत है।

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे हालात में नगर पंचायत पिरान कलियर में मेडिकल स्टोरों से लेकर कुछ राशन सामग्री की दुकानें व बैंक खुले हुए है। जहां मंगलवार की सुबह से ही बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। लेकिन बैंक ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं खड़ी है। जोकि बैंक से पैसे निकलवाने के लिए खड़े हैं। लेकिन खास बात यह है कि विश्व भर में चल रहे कोरोना वायरस के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पिरान कलियर में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!