ब्रेकिंग न्यूज़ : प्रशासन की चेतावनी के बाद सामने आए मरकज में शामिल हुए जमाती, अगर खुद सामने नही आते तो होता हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन ने निजामुद्दीन से तबलीगी जमात मरकज से लौटे लोगों को चेतावनी दी थी कि जो लोग जांच कराने या अपनी पहचान बताने से छुप रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इन लोगों को आज शाम यानि 6 अप्रैल तक का समय दिया था. जिसके बाद जमात में शामिल होकर आए 64 लोगों ने प्रशासन से संपर्क किया है. यह लोग किस किस के संपर्क में आए हैं उसकी भी पूछताछ चल रही है
आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता देख प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 पहुंच गए है जिसमें से 20 लोग तबलीगी जमात मरकज में होकर आए हैं. कई लोग जांच से छुप रहे थे. ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जमात से लौटे लोगों को चेतावनी दी गई.