April 17, 2025

हरिद्वार में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, कई क्षेत्रों को किया जा रहा सैनेटाइज

0
IMG_20200403_221219

ज्वालापुर पांव धोई से 10 जमातियाें को कलियर में आइसोलेट किया गया था, उनमें से आज 2 जमातियाें की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील किया गया और आसपास के क्षेत्र को सैनेटाइज किया गया.

दो जमातियाें के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार के कई क्षेत्रों को सैनेटाइज किया जा रहा है. नगर पालिका द्वारा पूरे शिवालिक नगर को सैनेटाइज कराने के लिए खुद नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा मैदान में उतरे और पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज कराया. मगर ज्वालापुर क्षेत्र में 2 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिवालिक नगर क्षेत्र में कोरोना सैनेटाइज का कार्य शुरू कर दिया गया है. शिवालिक नगर के तमाम क्षेत्रों में लगातार सैनेटाइज का कार्य जारी रहेगा. जिससे कोरोना के खतरे से बचा जा सके

ज्वालापुर में दो जमातियाें के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को देखते हुए पांव धोई और आस पास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया और सैनेटाइज कराया जा रहा है. वही, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!