पिरान कलियर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्रवाई, गैस रिफिलिंग की कालाबाजारी के चलते की गई छापेमारी…

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
पिरान कलियर में लॉक डाउन का कुछ लोगों द्वारा कालाबाजारी करके भरपूर फायदा उठाया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सूचना मिली कि कुछ लोग कालाबाजारी करके गैस की रिफिलिंग करने का कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस टीम व पूर्ति अधिकारी के साथ तीन दुकानों पर छापेमारी की। जहां पर गैस रिफिलिंग का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा था। जहां पर बड़ी संख्या में गैस से भरे सिलेंडर बरामद हुए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस टीम को सिलेंडर को कब्जे में लेकर तीनों दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि पिरान कलियर में अवैध रूप से गैस की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिसके बाद तीनों दुकानों पर छापेमारी की गई तो इस दौरान तीनों दुकानों पर गैस रिफिलिंग की कालाबाजारी की जा रही थी। छापेमारी करने पर 10 बड़े, 12 छोटे सिलेंडरों को जप्त कर लिया। पूर्ति निरीक्षक और पुलिस को तीनों दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तीनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है