ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना मरीजों की संख्या हरिद्वार जिले में 2 नए मामले सामने….

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर पिछले 5 दिनों की राहत खत्म हो गई है. हरिद्वार जिले में आज कोरोना वायरस के दो नये मरीज सामने आए हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है रात 8 बजे स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि की है जिसमें से एक व्यक्ति भगवानपुर क्षेत्र का बताया जा रहाा है तो दूसरा भी व्यक्ति लक्सर के बहादुरपुर गांव का है वहीं उत्तराखंड में अब कोरोना मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम 5 बजे तक 127 सैंपल की जांच हुई थी. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन रात 8 बजे की रिपोर्ट में हरिद्वार में कोरोना वायरस के दो नये मरीजों की पुष्टि हुई है.