दंपत्ति ने की आत्महत्या-एक वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी-कहा का है मामला पढ़े पूरी खबर….

ब्यूरो रिपोर्ट
रूडकी के इकबालपुर में पति ने फांसी लगाई तो पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। इकबालपुर में कुंजा रोड पर पाडली गांव निवासी एक परिवार अपना मकान बनाकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह के समय लोगों को सूचना मिली की, आम के पेड़ पर लटक कर किसी युवक ने आत्महत्या कर ली, जब यह सूचना मृतक के घर पर पहुंची तो, उसकी पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी पूरा मामला घरेलू रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है घटना के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने शुरू हो गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया मृतकों दम्पति की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी और उनसे एक छोटा बेटा भी है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही चौकी इंचार्ज सुनील रमोला का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या क्यों की है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है सूचना मिलने पर झबरेड़ा थानाध्यक्ष रवींद्र शाह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि इकबालपुर में जो फांसी लगाकर ओर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है लेकिन अभी तक फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारण सामने नही आया है पुलिस जांच में जुटी है।