April 19, 2025

जिलाधिकारी के निर्देश पर पिरान कलियर में क्वारंटाइन किए गए 225 तब्लीगी जमात के लोगों को किया गया रिलीज, सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव….

0
IMG-20200424-WA0000

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

पिरान कलियर स्थित अलग-अलग गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किए गए तब्लीगी जमात के संपर्क में आये 225 लोगों में से 138 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिन से ज्यादा समय पूरा करने के बाद रिलीज किया जा रहा है। इन लोगों को आज इनके घर भेज दिया गया, जबकि अन्य लोगों को कागजी कार्रवाई के बाद भेजा जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के चलते देशभर में अभियान चलाकर संक्रमित व ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। पिरान कलियर में भी अलग-अलग गेस्ट हाउसों में सैकड़ों लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। जिनमें अधिकतर तब्लीगी जमात से जुड़े लोग हैं। जो मरकज में से आए जामातियो के सम्पर्क में आए हैं। लेकिन 14 दिनों की समय अवधि व रमजान के मद्देनजर क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के लोगों को उनकी निगेटिव रिपोर्ट आने पर उनको घर पर रहने को कहा गया है।
गुरुवार को हरिद्वार सीएमओ सरोज नैथानी पिरान कलियर पहुंची और क्वारंटाइन किए गए 225 लोग जो 14 दिन से अधिक का समय पूरा कर चुके हैं। उनकी रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हो चुकी है‌।ऐसे लोगों को हरिद्वार जिलाधिकारी की संतुति के बाद छोड़ा जा रहा है। जो अब होम क्वारंटाइन में रहेंगे। सीएमओ सरोज नैथानी ने बताया कि 225 लोगों की लिस्ट जिलाधिकारी को भेजी गई थी। जिसकी संतुति प्राप्त हो चुकी है। आज 138 लोगों को उनके घर भेजा जा रहा है। जबकि अन्य लोगों को कागजी कार्रवाई के बाद उनके घर भेजा जाएगा
इस मौके पर नोडल अधिकारी डाॅ उस्मान, डॉ विवेक तिवारी, डॉ दिली रमन, चीफ फार्मासिस्ट जमशेद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!