April 19, 2025

आखिर ऐसा क्या बोलने वाले है कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पढ़े पूरी खबर….

0
528572-pm-modi

 

ब्यूरो रिपोर्ट

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  24 अप्रैल को देशभर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। प्रतिवर्ष इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है पिछले 5 सालों से बड़ी धूमधाम से उन दिवस मनाया जाता था पर इस बार देश में लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप करेंगे।

इस दौरान ई-ग्रामस्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया जाएगा ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की एक नई पहल है जो ग्राम पंचायतों को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को तैयार करने और कार्यान्वित करने के लिए एकल इंटरफ़ेस प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह योजना पंचायती राज मंत्रालय, राज्य पंचायती राज विभाग, राज्य राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन तकनीक के द्वारा नवीनतम सर्वेक्षण विधियों का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रिहाईशी भूमि के सीमांकन के लिए ग्रामीण भारत हेतु एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन का समाधान प्रदान करती है।

हर वर्ष इस अवसर पर, पंचायती राज मंत्रालय, सेवाओं और सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में सुधार के लिए बेहतर कार्यों को मान्यता देते हुए पंचायतों को प्रोत्साहन देने के तहत देश भर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों/ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को पुरस्कृत करता रहा है।

इस वर्ष भी इस तरह के तीन पुरस्कारों- नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार (एनडीआरजीजीएसपी), बाल-सुलभ ग्राम पंचायत पुरस्कार (सीएफजीपीए) और ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पुरस्कार को संबंधित राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को दिया जाएगा पंचायत राज एक्ट अधिकारी रमेश त्रिपाठी ने बताया कि इस बार हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक के एक गाँव मे यह पुरस्कार इस बार दिया गया है और उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से लोकडाउन है तो इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी भारतवासी आपने घरों में रहे और 11 बजे से 12 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुने जिसमे प्रधानमंत्री ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत सदस्यों के साथ साथ सभी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को भी वह संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!