पवित्र महीने रमजान के चांद का हुआ दीदार, कल होगा पहला रोजा….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
रमजान का पाक महीना चांद के दीदार से शुरू होता है। गुरुवार को सिर्फ कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुप्पी जिलों में और केरल के कोझिकोड जिले के कप्पड़ में रमजान का चांद दिखाई दिया। इसलिए इन इलाकों में शुक्रवार से यानी आज से रमजान महीने की शुरुआत हो गई है। कुछ समय पहले ही दिल्ली, पटना और झारखंड में रमज़ान का चांद नज़र आ गया है। यानि अब 25 अप्रैल, शनिवार से रोजे रखे जाएंगे। राजधानी दिल्ली में रमज़ान का चांद नज़र आया। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ़्ती मुकर्रम ने चांद दिखाई देने की पुष्टि की है। पटना में भी चांद नजर आने के साथ ही रमजान माह की शुरुआत हो गई। शनिवार को पहला रोजा होगा। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिमों से रमजान के दौरान घरों में ही इबादत करने की भी लोगों से अपील की है।
बढेडी राजपूतान जामा मस्जिद इमाम सैयद शादाब, सैय्यद वाशिफ, मौलवी सुबहान वह अन्य इमामों ने पवित्र महीने रमजान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग हुकूमत का फरमान मानते हुए ओर कोरोना वायरस से चलते हुए अपने घरों में ही इबादत करें, तरावीह की नमाज घरों में अदा करें। रमजान उल मुबारक का एतराम रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। देश में अमन-चैन व कोरोना वायरस पीड़ित लोगों के दुआ करें। मुल्क में अमन शांति एवं भाईचारा रहे।