April 17, 2025

देश भर में आज से खुल सकेंगी सभी दुकानें, हॉट स्पॉट और मॉल्स पर जारी रहेगी पाबंदी….

0
IMG_20200312_174053

नई दिल्ली.कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है। केंद्र सरकार धीरे-धीरे इसमें छूट दे रही है। इसी कड़ी मेंगृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी कर शनिवार से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी। यह छूट सिर्फ उन्हीं दुकानों को मिलेंगी, जो नगर निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा में नहीं आती।शहरी क्षेत्र में शॉपिंग मॉल्स और कॉम्प्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे। हालांकि,नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में आने वाले रेजिडेन्शियल कॉम्प्लेक्स और आस-पड़ोस की सभी दुकानें खुलेंगी। हॉटस्पॉट इलाके और कंटेनमेंट जॉन इलाके नहीं खुलेंगे

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं। इसके मुताबिक, सभी दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्‍टर्ड होनी चाहिए। इन दुकानों में अधिकतम 50 फीसदी स्‍टाफ को ही काम करने की छूट होगी।

 

सवाल जवाब से समझिए पूरा मामला:

1) क्या सभी तरह की दुकानों को खोलने कीछूट है?
हां,अब दूध, फल, राशन जैसे जरूरी सामान के अलावागैर जरूरी सामान की दुकानें भी खुल सकेंगी। हालांकि, इसके लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखीं हैं।

2) दुकान खोलने के लिए जरूरीशर्तें क्या हैं?
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरीहोगा। किसी भी दुकान में 50 फीसदी से ज्यादा स्टाफ काम नहीं कर सकेगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केंद्र शासित प्रदेश या राज्य के स्थापना अधिनियम के तहत इन दुकानों कापंजीकृत होनी जरूरी है।

3) क्या देशभर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बाजार खुलेंगे?
नहीं,शहरी सीमा से बाहर ही मार्केट कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे। शहर के अन्दर बाजार में दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं है। शहरी सीमा से मतलब नगर निगम या नगरपालिकाके अधीन आने वालाक्षेत्र है। सिंगल दुकानें,आस-पड़ोस और रेजिडेन्शियल कॉम्प्लेक्स में मौजूद दुकानें भी खुल सकेंगी।

4) क्या यहदेश के हर इलाके के लिए है और राज्य इसमें फैसले ले सकेंगे?
नहीं,हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन के लिए यह छूट नहीं है। यहांदुकानें अभी बंद रहेंगी।राज्य अपने हिसाब से इसमें फैसले ले सकते हैं।

5) क्या मॉलखुलेंगे?
नहीं,किसी सिंगलया मल्टी ब्रांड मॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।

6) अब तक किन दुकानों को छूट है?
दूध, राशन, फल-सब्जी समेत कृषि उपकरण और कई तरह के उद्योगों को खोलने की छूट थी।

7) ये छूट देने के पीछे वजह?
सरकार चाहती है कि छोटे करोबारियों का नुकसान न हो, लोगों को दिक्कतें न हों, धीरे धीरे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आए। शनिवार से रमजान की शुरुआत भी इसके पीछे एक वजह मानी जा रही है।

निगम सीमा में मौजूद दुकानें 3 मई तक रहेंगी बंद

गृह सचिव अजय भल्ला ने आदेश में यह भी कहा है कि नगर निगम और नगरपालिका की सीमा में आने वालीकिसी कॉलोनी, रहवासी क्षेत्र के आस-पास स्थित दुकानों को खोलने की छूट होगी। हालांकि, नगरीय निकाय सीमा के दायरे में स्थित बाजार कीदुकानें3 मई तक बंद रहेंगी।

20 अप्रैल सेलॉकडाउन से जो छूट मिलना शुरू हुई है, उसे इन्फोग्राफिक्स में देखें…

ये सेवाएं जो जनता कर्फ्यू से लेकर 3 मई तक चालू रहेंगी

कुछ सेवाएं जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से लेकर लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने तक चालू रहेंगी। इसमें बैंक, पेट्रोल पंप के अलावा और जरूरी सेवाएं शामिल हैं।

वे सुविधाएं जो 3 मई तक बंद ही रहेंगी

25 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू करते ही कुछ सुविधाओं पर रोक लगा दी गईं थीं। इसमें घरेलू और विदेशी यात्री उड़ानों के साथ बस, ट्रेन और दूसरी तरह की पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा शामिल है। ये सभी सेवाएं 3 मई तक बंद ही रहेंगी।

लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर यह कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!