जानीमानी चड्डा कम्पनी की शराब की दुकान से हो रही थी अवैध बिक्री-देखरेख कर रहे जोगेंद्र रन उर्फ लँगड़ा कर रहा था यह काम…

लोकडाउन के चलते कोतवाली गंगनहर पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान आवास विकास रूडकी तिराहे पर एक पिक अप UK 07 CA 8347 को चेक किया तो जिसमे करीब 167 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसमें पिकअप ड्राइवर मुकेश कुमार पुत्र साधु राम सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाले ने बताया कि यह माल कालू नाम के व्यक्ति ने रामनगर ठेके से पिकअप में रखवाया था और जोगेंद्र राणा उर्फ लंगड़ा नाम के व्यक्ति ने मुझे 500 रुपये देकर कहा कि यह पिकअप ईदगाह चौक के पास तक छोड़ दो जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर जा ही रह था कि पुलिस ने छापेमारी के पिकअप गाड़ी को चेक किया जिसमें 167 पेटी शराब पकड़ी जिसको को कोतवाली लाकर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया और अभियुक्त गणों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त के बताए अनुसार जोगेंद्र राणा उर्फ लंगड़ा की गिररफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तगणो के विरुद्ध धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम, धारा 188, 269, 270 ipc तथा 51 ख राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ओर जो लोग इसमें सम्मिलित है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है सूत्रों की माने तो जोगेंद्र राणा उर्फ लँगड़ा अपने आप को भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता भी बताता है जो कि यह शराब तस्करी का काम कराया रहा था जानकारी के अनुसार यह ठेका चड्डा कम्पनी का है जिसकी देखरेख जोगेंद्र राणा उर्फ लँगड़ा करता है लोकडाउन के बाद से ही शराब की दुकान बंद हो गयी थी पर यह रामनगर की दुकान बन्द होने के बाद भी गेट के ऊपर से महंगे दामो में शराब बेच रहा था जिसकी खबर पहले भी हमने चलाई थी पर सोचने वाली बात यह है कि दुकान को सील लगे होने के बाद यह शराब दुकान के अंदर से कैसे निकाली गयी और कोतवाली गंगनहर पुलिस ने तो छापेमारी कर यह शराब पकड़ ली पर आबकारी विभाग क्या अपनी नींद सोया हुआ है या फिर यह माने की आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही यह शराब सील दुकान से निकाली गई थी।