कोरोना वायरस के चलते जनपद हरिद्वार से राहत भरी खबर, 7 में से 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर किया डिस्चार्ज….

सलीम खान (हरिद्वार)
जहां देश में कोरोना वायरस के मरीजों के ग्राफ में कमी आई है। वहीं दूसरी ओर जनपद हरिद्वार से भी राहत व सुकून भरी खबर आ रही है। मेला अस्पताल हरिद्वार में 7 कोरोना मरीजों में से 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको डिस्चार्ज किया गया है।
मेला चिकित्सालय से जारी हुए प्रेस नोट में तीनों व्यक्तियो को आज होम कवारन्टाईन के लिए भेज दिया गया है। तीनों व्यक्ति इमलीखेड़ा,ज्वालापुर,मानकमाजरा भगवानपुर के रहने वाले हैं। अब हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 रहे गई है। सभी चारों व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है। जनपद के विभिन्न आयसोलेशन केंद्रों में अब तक 146 व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। जबकि Quarantine Facilities में अब तक 378 व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। हरिद्वार में अब तक 1236 व्यक्तियों के सैंपल लैब के लिए भेजे गए हैं। जिसमें 1104 व्यक्ति की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें 1097 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 132 व्यक्तियो की रिपोर्ट आनी बाकी है। शेष सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से आज तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 64 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें से 52 व्यक्ति हरियाणा से आए हुए हैं। दो व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा गया है। 50 व्यक्तियों को Quarantine Facilities में भेजा गया है। जिला कंट्रोल रूम में 18 लोगों की द्वारा शिकायत की गई। जिनकी समय पर कार्रवाई की गई है।