ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में लगातार पढ़ रही है कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 51

उत्तराखंड में आज को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामलो सामने आए हैं। एक मामला एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर में सामने आया वही दूसरा मामला दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रसूता महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दे कि दून की आजाद कॉलोनी निवासी संक्रमित महिला ने एक दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया है। महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद एक दिन बच्चे का भी सैंपल लिया गया है.वही बच्चे की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
वहीं, तीसरा पॉजिटिव मरीज महिला का पति बताया जा रहा है। इन तीन संक्रमित मामलों को मिला कर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 51 पहुंच गई है। इसमें 28 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं, देश में मरीजों की संख्या 26 हजार 917 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 826 पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी कोरोना वायरस का इलाज (एक्टिव केस) करा रहे लोगों की संख्या 20,177 हजार है जबकि 5,914 लोग स्वस्थ हो चुके हैं