सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही थी धज्जियां – गंगनहर पुलिस ने 3 लोगो पर किया मुकदमा दर्ज पीएसी की तैनात……

कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मंडी रामपुर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 को सुबह से ही मंडी में एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी तथा स्थानीय पुलिस लगाई गई थी। इस दौरान मंडी के दोनों प्रवेश द्वार खोले गए और आने तथा जाने वाले व्यापारियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार चिन्हित किए गए इसके अतिरिक्त
मंडी में आने वाले व्यापारियों की पार्किंग की व्यवस्था मंडी में एक किनारे पर की गई तथा फुटकर सामान लेने आने वाले विक्रेताओं को मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुलिस द्वारा सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और वर्तमान में चल रही विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
आज पुलिस द्वारा मंडी क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से की गई। पूर्व में भी निर्देशों के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों सब्जी मंडी के 03 दुकानदारों 1. इस्तकार पुत्र निसार निवासी कैलाशपुर सहारनपुर हाल निवासी रामपुर मंडी
2. तंजीम पुत्र अनीस निवासी रामपुर डांडी थाना गंगनहर
3. खालिद पुत्र वहीद निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पर आज धारा 188, 269, 270 ipc व 51 b आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। मंडी में जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान छोड़कर सड़कें घेरकर व्यवसाय किया जा रहा है, उन्हें भी चेतावनी दी गयी है कि प्रत्येक दशा में अपनी दुकानों में रहकर कारोबार करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।