कोरोना का मरीज आ चुका है अपने घर-पर संपर्क में आये लोगो का नही है कुछ पता…..

रूडकी
पनियाला गाँव मे कोरोना पॉजिटिव केश मिलने से मंचा गया था हड़कम्प प्रशासन तब से ही गाँव के अंदर सतर्क हो गया था ओर कोरोना मरीज के संपर्क में आये परिवार और गाँव के लोगो को भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनटाइन कर दिया था जिनको कलियर गेस्ट हाउस में रखा गया था पर अब खबर आ रही है कि उन सभी को क्वाडरा मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल में कोरोनटाइन किया गया है इस विषय मे जब हमारे द्वारा सीएमओ हरिद्वार सरोज नैथानी को फोन किया गया तो 2 दिनों से वह कॉल तक उठाना जरूरी नही समझ रही जानकारी लेने हेतु कॉल किया जा रहा है पर सीएमओ मैडम कॉल तक नही उठा रही है आपको बता दे पनियाला गाँव के अंदर जमात से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी तब से ही गाँव को सील कर दिया गया था और सभी ग्रामीणों को होमकोरोनटाइन कर दिया गया था और गाँव मे किसी का भी आना जाना सब बन्द हो गया था तब से ही ग्रामीणों के सभी बहुत सारी समस्या भी आ रही है लेकिन हैरान करने वाली बात यह है
कि जो युवक कोरोना पॉजिटिव आया था जिसकी वजह से पूरे पनियाला गाँव को सील कर दिया गया था उसमें भी कुछ स्वास्थ्य विभाग की ही गलती रही है क्योंकि जब वह राजेस्थान के अलवर से जमात करके वापस लौटा था तो उसकी सूचना स्वक़स्थ्य विभाग को दी गयी थी जिस पर स्वस्थ्य विभाग की टीम गाँव के बाहर पहुंची और उसका टेस्ट किया ओर उसको छोड़कर टीम वहां से चली गयी और वह युवक 30 से 45 मिंट के लिए घर आ गया जिसके बाद एम्बुलेंस आयी और उसको लेकर चली गयी स्वास्थ्य विभाग की इस गलती को पूरा गांव अभी तक झेल रहा है पर सोचने वाली बात यह है कि जिस युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी वह तो ठीक होकर अपने घर आ गया है पर जो लोग उसके सम्पर्क में आये थे जिनको कोरोनटाइन किया गया है उनका अभी तक कुछ पता नही ओर न वह लोग अपने घर पहुंचे है जिसको लेकर ग्रामीणों के फोन हमारे पास भी रहे है कि जब कोरोना का जो मरीज था वह घर आ गया है तो उसके परिवार वाले ओर गाँव के जिन लोगो को स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर गयी थी उनको वापस अभी तक क्यों नही भेज गया इनको लेकर सीएमओ हरिद्वार को हमने जानकारी लेने के लोए कॉल किया तो उन्होंने कॉल उठाना तक उचित नही समझा कृपया जिलाधिकारी हमारी इस खबर के संघ्यान ले और जो लोग पनियाला युवक के संपर्क में आये थे उनके बारे में कुछ जानकारी देने की कृपया करे।