ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले 57 पहुंची संख्या…..

उत्तराखंड में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 57.
आज उधम सिंह नगर: रुद्रपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिला और पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, संक्रमित दोनों युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक,अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे दोनों युवकों को बॉर्डर पार करते समय पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वर्ड रखा गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं, जांच में दोनों युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.साथ ही पुलिस प्रशासन दोनों युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है.