भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति में हरिद्वार के सुनील कुमार सैनी व शेखर वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी…..

बुरहान राजपूत
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति में हरिद्वार के सुनील कुमार सैनी को सह मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा को प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व आशीष झा हरिद्वार लोकसभा मीडिया प्रभारी के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत द्वारा सुनील सैनी और आशीष झा को पार्टी के प्रति समर्पण और कर्मठता को देखते हुये ये जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ ने सुनील सैनी और आशीष झा को बधाई दी।
लॉक डाउन के कारण सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये सभी कार्यकर्ताओं ने फोन पर बधाई दी रहे है। इस अवसर पर सुनील सैनी ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुये कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। मै उसे ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊँगा।