जालसाजो से रहे सावधान आप भी हो सकते है ठगी का शिकार….

रूडकी देहरादून नेशनल हाइवे पर रामपुर मव अंग्रेजी शराब की दुकान का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि साफ साफ लिखा हुआ है किसी भी ब्रांड की की शराब खरीदने के लिए सम्पर्क कर सकते है जो कि हॉम डिलेवरी की जाएगी पर उसके अवेज में जो उसकी कीमत है वह पैटीएम के माध्यम से ट्रांसफर करनी होगी जिसको वायरल होते देख गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया की जालसाजों ने ठगी करने का यह नया तरीका अपनाया है कुछ लोग मथुरा,भरतपुर जैसी जगहों पर बैठकर पैटीएम के माध्यम से एडवांस भुगतान कराकर शराब देनी की बात कर रहे है ओर लोगो को अपना शिकार बना रहे है वही प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि ऐसे जालसाजों से शतर्क रहे और ऐसा कोई भुगतान न करे किसी भी अनजान व्यक्ति के एकाउंट या पैटीएम आदि में uk times tv भी आप लोगो से अपील करता है कि शराब आदि के चक्कर मे जालसाजों के शिकार ना बने।