उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने. प्रदेश में संख्या पहुंची 58

देहरादून: उत्तराखंड में एक मई को देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया. ऋषिकेश एम्स में एक मेडिकल ट्रेनी में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है. जबकि देहरादून से एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा है. राज्य में 37 मरीज उपचार के बाद हो ठीक चुके हैं. फिलहाल उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में एक मेडिकल ट्रेनी में कोरोना की पुष्टि हुई. कोरोना पीड़ित मूल रूप से केरल की रहने वाली बताई जा रही है.