ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना पॉजिटिव की संख्या. पहुंची 60

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना पॉजिटिव का मामला बढ़कर 60 हो गया है. आज रुद्रपुर में एक ट्रक चालक और देहरादून में भी एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज दिल्ली से कुछ दिन पहले ही देहरादून लौटा था. व्यक्ति का दिल्ली के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है. मरीज में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद देहरादून के चमन विहार इलाके को सील किया गया है.