जालसाजी करके ठगों ने युवक के खाते से उड़ाई हजारों रुपए की रकम, पीड़ित ने दी तहरीर…..

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)
ठग द्वारा एक व्यक्ति के अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीर आलम पुत्र इकबाल अहमद निवासी शांतरशाह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की सुबह उसे एक अज्ञात (7664865842) नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने झांसा देकर जहांगीर से उधार ली हुई रकम लौटाने की बात कही। ठग ने पीड़ित से खाते का विवरण देने को कहा। जिस पर पीड़ित ने अपने खाते का विवरण उक्त व्यक्ति को दे दिया। कुछ देर बाद जब पीड़ित के अकाउंट से 11,500 रुपए की रकम निकल गई तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। इस पर पीड़ित जब दोबारा ठगी करने वाले को फोन लगाया तो उसका का फोन बंद था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है। चौकी इंचार्ज अशोक रावत का कहना है कि उक्त मामले में तहरीर मिली है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी ठगी के मामले आए हैं।