April 19, 2025

दरगाह कर्मचारी अपनी लापरवाही छुपाने के लिए दरगाह प्रबंधक पर क्यो लगता है मोटी रकम मांगने का आरोप…..

0
IMG-20200509-WA0018

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। दरगाह कर्मचारियों द्वारा अवैध उगाही व अन्य कई मामले प्रकाश में आते रहते हैं।
जिससे की साबिर ए पाक से मुहब्बत व अकीदत रखने वाले श्रद्धालुओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है। ऐसा ही मामला फिर से देखने को मिला है।
धार्मिक स्थल पिरान कलियर की साबरी जामा मस्जिद के मोअज्जम व दरगाह साबिर ए पाक के खादिम मोअज्जम अब्दूल सलाम हमेशा सूर्खियों मे रहते है। क्योंकि मोअज्जम अब्दूल सलाम पर साबरी जामा मस्जिद व दरगाह साबिर ए पाक की देखरेख की सारी जिम्मेदारी इसी कर्मचारी के ऊपर रहती है। लेकिन जब भी इस खादिम की कोई निकामी सामने आती है या फिर कोई उसकी नाकामियो की शिकायत उच्च अधिकारियों से करता है। तो दरगाह प्रबंधक द्बारा उसकी नाकामियो की जांच की जाती है। जिससे यह खादिम बड़ी चतुराई से दरगाह प्रबंधक पर धनराशि मांगने का आरोप लगा देता है। पूर्व में भी जब पूर्व दरगाह प्रबंधक फूरकान अहमद ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जब इस खादिम से दरगाह की चाबी अपने हैडओवर ली तो इस कर्मचारी को दरगाह साबिर पाक से हटाकर इमाम साहब की दरगाह पर इसकी नियुक्ति की। तो उस पर भी खादिम द्बारा लाखो रुपए की धनराशि मांगने का बड़ा आरोप लगाया था। उसके बाद जब पूर्व दरगाह प्रबंधक नफीस अहमद ने साबरी जामा मस्जिद मे आयी निर्माण सामग्री के बारे मे जांच पडताल की तो उस पर भी बीस लाख रूपय मांगने का आरोप इसी दरगाह कर्मचारी द्वारा लगाया गया था। अब फिर से जब इस दरगाह कर्मचारी की ड्यूटी के वक्त लापरवाही पकड़ी गई । तो मुअज्जम द्वारा चालाकबाजी से बचने का प्रयास कर रहा है। आपको बता दें कि शबे बरात की देर रात कुछ दबंग लोगों द्वारा लॉक डाउन के चलते हुए दरगाह के बंद होने के बावजूद भी नियम व कानून की धज्जियां उड़ाकर दरगाह परिसर में घूमते हुए नजर आए थे। दरगाह प्रबंधक परवेज आलम ने मामले में संज्ञान लेते हुए मोअज्जम अब्दुल सलाम, लेखक सलीम अहमद, सेवक अब्दुल रहमान, चौकीदार सलीम अंसारी को नोटिस थमाया था। जिसमें कहा गया था कि आप लोगों की तैनाती होते हुए भी कैसे किसी व्यक्ति विशेष द्वारा दरगाह परिसर में प्रवेश किया गया। लॉक डाउन के चलते हुए बिना अनुमति प्रवेश लिए बिना ये दबंग लोग दरगाह परिसर में कैसे पहुंचे। इसमें आप लोगों की ओर ड्यूटी में लापरवाही सामने आती हैं। इस घटना के संबंध में 3 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित में देने के लिए कहा गया था। जिसमें उन चारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
आखिरकार इतनी बडी रकम मांगने के पीछे का क्या राज है। क्यो इसी व्यक्ति से सभी दरगाह प्रबंधक द्वारा इतनी मोटी रकम मांगते हैं या फिर यह दरगाह खादिम अपनी बल बुद्धि का प्रयोग करके बड़ी चालबाजी तरीके से अधिकारियों को गुमराह तो नहीं कर रहा है। क्योंकि मोअज्जम अब्दुल सलाम रसूकदार व्यक्ति के तौर पर भी देखे जाते है। जोकि सफेदपोश नेताओं के सम्पर्क में रहता आया है। इसलिए हर बार ढोंग रचकर बच जाता है। अब सवाल यह उठता है कि जब उसके खिलाफ कोई जांच होती है तो यह आदमी हर किसी पर पैसे मांगने का आरोप क्यो लगाता है। बार-बार अनियमितता पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यो नही की जाती है। यह एक जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!