April 19, 2025

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने मौजूदा सरकार के कार्यों को बताया फेल……

0
IMG-20200509-WA0022

 

सलीम खान (लक्सर)

लक्सर के बाला वाली चौक स्थित पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ0 उमादत्त शर्मा की अध्यक्षता में नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश राणा द्वारा रुद्रपुर में पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरोध तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा जो देहरादून में आयोजित किये गये धरने समर्थन में किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान उत्तराखंड की भाजपा सरकार गरीब और मजदूर को राशन और भोजन तथा धन उपलब्ध कराने में फेल हो चुकी है, जगह-जगह मजदूर और गरीब सरकार का विरोध कर रहे हैं और जब कांग्रेस के जिम्मेदार नेता तथा कार्यकर्ता ऐसे पीड़ित लोगों की मौके पर पहुंचकर मदद करते हैं तो भाजपा सरकार ऐसे नेताओं के विरुद्ध बदले की भावना से कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाती है, यह भाजपा सरकार का तानाशाह पूर्ण रवैया है, कांग्रेस सेवादल और लक्सर की कांग्रेस पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की घोर निंदा करते हुए देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा आयोजित धरने का सहयोग व समर्थन करती है , इस अवसर पर लक्सर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश शर्मा जिला कांग्रेस के महामंत्री अमित शर्मा उर्फ डोनु पंडित उपस्थित थे, पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ0 उमादत्त शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान है, इस सरकार से किसान मजदूर नौजवान सब परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!