April 19, 2025

रूड़की में मौसम ने बदला करवट आसमान में छाए काले बादल रुक रुक हो रही है बारिश……

0
Screenshot_2020-05-10-12-34-27-98

मनोज अग्रवाल रूड़की

 

रविवार की सुबह एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है‌। दिन निकलने के साथ ही काले घने बादलो ने आसमान पर दिन के उजाले को रात जैसा कर दिया। जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया। अंधेरे के साथ-साथ बादल गरजने व तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट महसूस की गई।
रविवार को बारिश से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन इस बारिश ने शहर की स्थिति नारकीय बन गई है। इस बारिश ने रुड़की नगर निगम की भी पोल खोल कर रख दी। बारिश से शहर में जगह-जगह पानी जमा हो गया है। मुख्य सड़क सहित गली मुहल्लों की सड़कों पर तीन फीट तक पानी जमा हो गया। व्यापारियों की दुकानों में पानी भरने से काफी नुकसान हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर कई घरों में भी पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है।
हालांकि शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा। लेकिन रविवार की सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है। जिससे आम जनमानस को कुछ राहत मिली है। रमजान के पवित्र महीने में बारिश से रोजेदारो को मौसम ठंडा होने से भारी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!