प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बैठक. लॉकडाउन पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक दोपहर तीन बजे होनी है और बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा हो सकती है.
इस बैठक के दौरान लॉकडाउन को खत्म करने की या बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह बैठक सबसे लंबी हो सकती है .लॉकडाउन का यह तीसरा चरण है जो 17 मई को खत्म हो रहा है. प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन और कोरोना की स्थिति को लेकर चार बार संवाद कर चुके हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने 27 अप्रैल और 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले दो अप्रैल को बैठक की थी