कोरोना से बचने के लिए प्रदेश की जनता को बचाने के लिए विधायक देशराज कर्णवाल लगातार कर रहे है यह काम

कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैली हुई है इस महामारी से भारत भी अछूता नहीं है इस महामारी में लॉक डाउन का पालन करते हुए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा आज कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की का औचक निरीक्षण किया गया इस मौके पर झबरेड़ा विधायक ने मंडी समिति के चेयरमैन योगेंद्र सिंह पुंडीर व मंडी सचिव अशोक कुमार से वार्ता कर लोक डाउन में किसानों के साथ हो रही समस्याओं के बारे में वार्ता की तथा सभी किसान भाइयों व सब्जी मंडी के विक्रेताओं तथा कर्मचारियों को लोक डाउन का पालन करने का लगातार मंडी चेयरमैन / सचिव प्रतिदिन मंडी का निरीक्षण कर रहे हैं और उनके द्वारा यह अनुरोध भी किया आ रहा है उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन सभी दुकानदारों को लोक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं
और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी लगातार होता आ रहा है वहीं विधायक देशराज कर्णवाल मंडी समिति चेयरमैन व मंडी सचिव द्वारा स्थल निरीक्षण कर दुकानदारों से वार्ता भी की और सभी दुकानदारों से बात करते हुए बोला कि हम सभी को कोरोना महामारी से एकजुट होकर लड़ना होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपील का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है जिससे कि हम इस कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से अपने आप को बचा सकें वहीं उन्होंने अपील की है कि सभी देश व प्रदेश वासियों से उनका निवेदन है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे अगर कहीं बाहर जाते हैं तो मास्क पहनकर ही निकले और किसी वस्तु को छूते हैं उससे पहले सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्य करें और घर में आने के बाद भी सैनिटाइजर का प्रयोग करें अगर कहीं समान लेने के लिए जाना होता है तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें जिससे कि कोरोना जैसी बीमारी से हम सब बचे और घर में रहे कर अपने आप को सुरक्षित रख सके।