ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव. प्रदेश में संख्या पहुंची 69

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ता ही जा रहा हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है
आज ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति ट्रक चालक है, जो पंजाब से माल से लादकर बाजपुर स्थित एक फैक्ट्री पहुंचा था. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। इनमें से 46 लोग ठीक भी हो चुके हैं