ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 6 नए केस आए सामने 88 पहुंचा आंकड़ा

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना के 6 नए केस मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 88 पहुंच गया है. अभी तक कुल 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राजधानी देहरादून में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, उधम सिंह नगर के काशीपुर और रुद्रपुर में भी एक-एक मरीज मिला है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 88 पहुंच गया है.