April 19, 2025

नव साक्षर महिलाओं को सेनिटाइज़र किट का वितरण किया गया…..

0
IMG-20200517-WA0018

ब्लॉक भगवानपुर के ग्राम नागल, इब्राहिमपुर, चानचक, मोहितपुर एवं खेलपुर मैं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली एवं विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी सोसाइटी भगवानपुर के तत्वधान में आईकिया फाउंडेशन द्वारा समर्थित तारा अक्षर कार्यक्रम कि नव साक्षर महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनिटाइज़र किट का वितरण किया गया। किट मे 100ml सेनिटाइज़र,1 मास्क ,1 साबुन था। सेनिटाइज़र किट का वितरण ग्राम प्रधान के सरक्षण में किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने तारा अक्षर कार्यक्रम का धन्यवाद दिया। विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के प्रमुख राज बहादुर सैनी ने बताया कि वह इस तरह का कार्यक्रम अन्य गांवों एवं भगवानपुर के क्षेत्र में भी चुके हैं और आगे भी अपना सहयोग देते रहेंगे । तारा अक्षर कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पारस सैनी ने सभी महिलाओं को सेनिटाइज़र एवं मास्क का प्रयोग करने की जानकारी दी एवं सभी से आगे किया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें । इस अवसर पर मुईद, विनेस, सतेन्दर, विपिन, अंजू, पूजा, गुल्फहिम, रुपा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!