April 19, 2025

जरूरतमंदों की सेवा कर पूण्य कम रहे समाजसेवी आसिफ खान…..

0
IMG-20200518-WA0000

देश मे इस समय लॉक डाउन चल रहा है समाजसेवी लोग आगे आकर गरीबो असहाय व मजदूरों की मदद करने लगे हुवे है इसी कड़ी में समाजसेवी आसिफ खान खंजरपुर के रहने वाले है और जब से देश मे लॉक डाउन लगा है वह अपनी टीम के साथ जरूरतमंदो को सेनिटाइजर मास्क कच्चा राशन व भोजन के पैकेट वितरण करने लगे है अहम बात यह है कि दिन में दोनों समय वह रुड़की विधानसभा के विभिन स्थानों पर पहुंचकर मजदूरों व गरीब असहाय लोगों को खाना दे रहे है इसके अलावा उन्हें बार बार सेनिटाइजर से हाथ धोने व किसी से हाथ न मिलाने की अपील भी कर रहे है जिन लोगों की मदद करने में आसिफ खान आगे आये है वह लोग इस समाजसेवी की मुक्तकंठ से प्रशंसा करने में लगे है उन लोगों का कहने है कि बड़े लोग उन्हें जरूर भूल गए लेकिन आसिफ खान जैसे समाजसेवी दोनो समय का भोजन उन्हें उपलब्ध करा रहे है यही नही वह बिस्किट व अन्य खाद्य पदार्थ भी उन्हें दे रहे है वही आसिफ खान ने कहा कि समाजसेवा करना उन्हें अपने पूर्वजों से मिली सिख है उनकी टीम में सचिन कुमार मोनू उर्फ अमित कुमार एजाज अहमद सईद अहमद दिनेश कुमार भीम सिंह आदि लोग है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!