ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में मिला एक और कोरोना संक्रमित 93 पहुंचा आंकड़ा…….

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी देहरादून में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है. एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 93 तक पहुंच गई है.
बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों में कोरोना के मामले बढ़ना जारी है. राजधानी देहरादून में आज एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला हाल ही में महाराष्ट्र से लौटी थी. महिला वसंत विहार इलाके की रहने वाली है, महिला को क्वारंटाइन किया गया था वही महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार देर रात को आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेट किया जा रहा है.