April 19, 2025

लॉकडाउन के चलते घरों के अन्दर ही बनाई गई महाराजा भगीरथ की जयंती….

0
IMG-20200519-WA0026

 

बुरहान राजपूत

हम सेल्यूट करते है उन सभी कोरोना यौद्धाओ को जो अपनी जान की परवाह किए बगैर इस भयंकर कोरोना महामारी से लड़ रहे है। जैसे के हम सभी जानते की आज पूरा देश एक महान महापुरुष महात्मा सूर्यवंशी महाराजा भगीरथ जी की वार्षिकोउत्सव वर्षगांठ के रुप मे मना रहा है। भारत मे महात्मा महाराजा भगीरथ जयंती समारोह प्रति वर्ष बड़ी धूमधाम ओर हर्सोउल्ल्हास के साथ शोभायात्रा व झाकियां निकाल कर मनाया जाता है ।

लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी ओर लॉकडाउन के चलते लोगों ने अपने अपने घरों पर ही महाराजा भगीरथ जयन्ती मनाई ।सतपाल सैनी ने समाज के सभी को कहा हमे अपने पूर्वजों को नही भूलना चाहिए ओर हमेसा उनके आदर्शों पर चलकर कठिन परिश्रम करना चाहिए जैसे महात्मा महाराजा भगीरथ सूर्यवंशी जी कठिन परिश्रम करके स्वर्ग से गंगा जी को धरती पर लेकर आए। हमे उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन मे उतारना चाहिए।

कमाली कमालपुर, छुटमलपुर निवासी सतपाल सिंह सैनी व सोनू सैनी,व अशवनी सूर्यवंशी ने कमली कमालपुर निवासी मांगेराम सैनी के निवास पर महात्मा भगीरथ जी की तसवीर के सम्मुख दीपक जलाकर पुष्प अर्पित किये कार्यक्रम में सोशल डिस्डसेंसिग का पालन करते हुए । निक्की, सोनू, मीनाक्षी, अशोक सैनी, अजय सैनी, मनोज सैनी, ऋषिपाल सैनी, हरिसिंह सैनी, हुक्म सिंह सैनी , योगेश सैनी, आदि ग्रामीण लोगों ने भी महात्मा भगीरथ जी की तसवीर पर पुष्पाअर्पण करके महात्मा महाराजा भगीरथ जी का सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!