ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में मिले पांच और कोरोना संक्रमित 131 पहुंचा आंकड़ा.…….

देहरादून: राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में 5 और कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, जिसेक बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131 पहुंच गई है. प्रदेश में अभी तक कुल 53 लोग स्वास्थ हो चुके हैं.
राजधानी देहरादून में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 पहुंच गई है, जबकि 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी और अल्मोड़ा में कोरोना का एक-एक मरीज मिला है.