राशन डीलर ने घर में घुसकर की मारपीट .दो हुए घायल . जांच में जुटी पुलिस…….

रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गाँव में एक ग्राहक को राशन डीलर से राशन माँगना भारी पड़ गया राशन डीलर मुर्सलीन पर पीड़ित शाहिद हसन ने आरोप लगाया है की मूर्सलीन और उसके पुत्रो ने रात के समय शाहिद हसन के घर लाठी डंडो से हमला कर दिया जिसमे शाहिद हसन के चाचा आकिल और उनके पुत्र हामिद घायल हो गए है जिनका उपचार सिविल अस्पताल रुड़की में कराया जा रहा है पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर दबंग राशन डीलर पर कार्यवाही करने की मांग भी की है
पीड़ित शाहिद ने बताया की वो 20 मई की सुबह राशन डीलर के पास राशन लेने के लिए गया था राशन के बारे में पूछने पर उसकी राशन डीलर से साथ कहा सुनी हो गई जिसके बाद शाहिद घर लौट आया कुछ देर बाद शाहीद के चाचा आकिल राशन डीलर की दूकान के सामने से गुजर रहे थे तो राशन डीलर मूर्सलीन ने शाहिद के चाचा को शाहिद के साथ कहा सुनी की बात बताई और देख लेने की धमकी भी दी जिसके बाद शाहिद के चाचा घर लौट आये शाहिद ने आरोप लगाया है की रात करीब दस बजे मूर्सलीन ने अपने पुत्रो के साथ अचानक ही शाहिद के चाचा के घर पर लाठी डंडे लेकर पहुंचा और उनपर हमला कर दिया जिसमे दोनों घायल हो गए जिनका उपचार सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है कोतवाल गंगनहर राजेश शाह ने बताया की रात के समय घटना की जानकारी मिली थी घायलों को उपचार और मेडिकल के लिए भेज दिया गया था तहरीर मिल गई है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी