नगर पंचायत कार्यालय में रखे दस्तावेज खुर्दबुर्द करने के साथ-साथ चोर साथ ले गए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर,मामला संगीन……

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
लॉक डाउन का फायदा उठाकर चोरों ने कलियर नगर पंचायत कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे दस्तावेज खुर्दबुर्द करने के साथ – साथ ही सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर अपने साथ उड़ाकर ले गए और वहां पर रखी एलसीडी को भी नुकसान पहुंचा गए। पुलिस को जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पंचायत कार्यालय में देर रात मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और निर्माण लेख विभाग, कर विभाग, लेखा विभाग, व जन्म मृत्यु प्रमाण विभाग के केबिनों के लॉक तोड़कर अलमारियों में रखी फाइलों के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। और एलईडी को तोड़कर फरार हो गए। लेकिन कलियर में हुई चोरी की वारदात नगरवासियों के गले नहीं उतर रही है। क्योंकि इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। हैरत अंगेज बात यह है घनी आबादी के बीचों बीच रमजान के महीने में चोरी होने की वारदात नगरवासियों के गले नहीं उतर रही है। क्योकि इस समय रमजान महीने में नगर पंचायत कार्यालय के आसपास लोग पूरी रात जागते है बल्कि कार्यालय के आसपास के लोग तो पूरी रात सड़क के आसपास बैठे मिलते है। मतलब दो बजे तक लोग वैसे नहीं सो पाते और चार बजे सहरी के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है। लॉक डाउन में इसी रोड पर कलियर पुलिस रातभर गस्त करती रहती है। लेकिन नगरवासियों ने चोरी की वारदात को खारिज करते हुए बताया की यह कोई बड़ा षडयंत्र रचा गया है। जिस नगर पंचायत में कर्मचारियों की तनख्वाह से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। तो ऐसे में चोरों द्वारा किस मंशा के आधार पर चोरी की गई या फिर यह एक षडयंत्र रचा गया। वो तो जांच का विषय है।
कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने कार्यालय का मौका मुआयना किया। चेयरमैन प्रतिनिधि शफ्फकत अली ने बताया कि आज सुबह सफाई कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गयी कि कि नगर पंचायत कार्यालय एवं उसमें रखी आलमारी के लॉक को भी टूटे हुए है। मौके पर जाकर आकर कार्यालय के रिकॉर्ड की जांच की जा रही हैं। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यालय में लॉक तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल कर एलसीडी को तोड़ा गया हैं। मौके पर पहुँचकर मामले की जांच की जा रही हैं।