April 19, 2025

दूध लेने गए नाबालिग पर दबंगो का हमला – महिला सहित चार घायल…….

0
IMG_20200522_165903
 रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गाँव जौरासी में 21 मई की शाम दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमे एक पक्ष के एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए घायल पक्ष के नसीम ने गाँव के ही कुछ दबंगो पर अपने बच्चो के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है नसीम का आरोप है की उनका नाबालिग बेटा समीर पड़ोस में दूध लेने के लिए गया था तभी कुछ दबंगो ने उसपर हमला कर दिया जिसमे समीर नाम का बुरी तरह से घायल हो गया समीर की चीख पुकार सुनकर उसके दो भाई तस्लीम और सावेज उसे बचाने के लिए गए लेकिन दबंगो ने उनकी भी लाठी डंडो से पिटाई कर दी तभी अपने बच्चो को बचाने के लिए उनकी माँइमराना भी मौके पर पहुंची लेकिन दबंगो ने महिला को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट कर दी दबंगो के द्वारा की गई इस मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए है

पीड़ित बच्चो के पिता नसीम देर रात सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से घटना की शिकायत की पुलिस ने घायलों को मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है जहाँ उनका उपचार और मेडिकल कराया जा रहा है
बच्चो के पिता नसीम ने बताया की कुछ दिन पहले ही दबंगो के सतह उनका मामूली विवाद हो गया था जिसका फैसला भी हो गया था शायद इसी बात की रंजिश के चलते उनके बेटे के ऊपर हमला किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!