दूध लेने गए नाबालिग पर दबंगो का हमला – महिला सहित चार घायल…….

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गाँव जौरासी में 21 मई की शाम दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमे एक पक्ष के एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए घायल पक्ष के नसीम ने गाँव के ही कुछ दबंगो पर अपने बच्चो के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है नसीम का आरोप है की उनका नाबालिग बेटा समीर पड़ोस में दूध लेने के लिए गया था तभी कुछ दबंगो ने उसपर हमला कर दिया जिसमे समीर नाम का बुरी तरह से घायल हो गया समीर की चीख पुकार सुनकर उसके दो भाई तस्लीम और सावेज उसे बचाने के लिए गए लेकिन दबंगो ने उनकी भी लाठी डंडो से पिटाई कर दी तभी अपने बच्चो को बचाने के लिए उनकी माँइमराना भी मौके पर पहुंची लेकिन दबंगो ने महिला को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट कर दी दबंगो के द्वारा की गई इस मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए है

पीड़ित बच्चो के पिता नसीम देर रात सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से घटना की शिकायत की पुलिस ने घायलों को मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है जहाँ उनका उपचार और मेडिकल कराया जा रहा है
बच्चो के पिता नसीम ने बताया की कुछ दिन पहले ही दबंगो के सतह उनका मामूली विवाद हो गया था जिसका फैसला भी हो गया था शायद इसी बात की रंजिश के चलते उनके बेटे के ऊपर हमला किया गया है