April 19, 2025

एनएच 58 के करीब कूड़े के ढेर में अचानक लगी आग पर दमकलकर्मियो ने किया काबू…..

0
IMG-20200527-WA0024

 

बुरहान राजपूत

थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में दोपहर में अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई। जिससे धूंआ निकलने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार एनएच 58 के करीब बढ़ेडी राजपूतान में दोपहर करीब 2 बजे लोगों को कूड़े के ढेर से धुआं उठता दिखाई दिखा। प्रत्यक्षदर्शियो ने देखा तो वहां कूड़े के ढेर में आग लगी हुई थी। लोगों की मानें तो आग धीमे-धीमे से सुलग रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले अग्निशमन विभाग और पुलिस को फोन कर सूचना दी। करीब ही 15 मिनट में रुड़की दमकल विभाग की यूनिट व सिडकुल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सूखी घास पत्ते और प्लास्टिक के ढेर होने के कारण आग ने इतना तेजी से भीषण रूप ले लिया कि दमकल की दो गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे में आग की लपटों को शांत कराया पाए।
मौके पर सूचना पाकर Lfm सुरेंद्र सिंह bisht फायर युनिट सिडकुल हरिद्वार, मदन सिंह बुटोला, मनोज सिंह फायरमैन, संतोष सिंह फायरमैन, Lfm अतर सिंह फायर युनिट रुड़की ,भजन सिंह मय युनिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!