ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 38 नए मामले आए सामने . प्रदेश में 438 पहुंचा आंकड़ा…..

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित की संख्या आज 38 नए मामले आए सामने
टिहरी में आज सबसे ज्यादा 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि पौड़ी में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं. देहरादून में 3 , और हरिद्वार में आए 6 नए केस सामने आए हैं जिसमें से 4 मरीज रुद्रप्रयाग के है .और 1 चमोली का है जिसे कलियर में क्वारंटाइन किया गया था ।पांचो संदिग्ध के रिपोर्ट आई पॉजिटिव।वही लक्सर के अलावलपुर में भी एक मरीज़ में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि।
जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 438 पहुंच गया है. वहीं, बीते रोज 51 नए केस मिले थे. अब तक 64 स्वास्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 367 हैं.