सरकारी भूमि कब्जाने का मामला-एसपी देहात से मिलकर की कार्यवाही की मांग ……

रुड़की – आवास विकास कालोनी में सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने का प्रयास करने वाले यश नारंग के खिलाफ आज कालोनी के निवासियों ने एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह से मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमे उन्होंने यश नारंग पर पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगाया है इतना ही नही कालोनी निवासियों ने यश नारंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की है
आवास विकास निवासी कुछ लोगो ने बताया की यश नारंग नाम का एक व्यक्ति आवास विकास की सरकारी भूमि पर लॉकडाउन का फायदा उठाकर कब्ज़ा करने की फिराक में था जिसका आवास विकास के पार्षद राकेश गर्ग और अन्य स्थानीय निवासियों ने विरोध किया और पुलिस को बुलाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया था पार्षद राकेश गर्ग का दावा है की कार्य रुकने के बाद यश नारंग ने हाथ जोड़कर गलती की माफ़ी भी मांगी थी जिसका वीडियो भी उनके पास है इसके बाद मामला खत्म हो गया था लेकिन कुछ दिन बाद यश नारंग ने पुलिस को पार्षद और अन्य स्थानीय निवासियों के खिलाफ धमकी देने की झूठी शिकायत कर दी
पार्षद राकेश गर्ग का कहना है की यश नारंग ने झूठी शिकायत कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया है और सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने का भी प्रयास किया है इसीलिए आज हम सैकड़ो कालोनी निवासी ने एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह से मिलकर यश नारंग पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है