July 12, 2025

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित प्रो० एन आर माधव मेनन स्मृति व्याख्यान श्रंखला में केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया प्रतिभाग

0
IMG-20200530-WA0010

 

ब्यूरो रिपोर्ट

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित *”प्रो०एन आर माधव मेनन स्मृति व्याख्यान श्रंखला “* के समापन सत्र में आज के वक्ता माननीय न्यायमंत्री भारत सरकार रविशंकर प्रसाद के द्वारा आज कोविड के बाद भारत के समक्ष विधिक और डिजिटल चुनौतियाँ विषय पर सजीव प्रसारण में बहुत ही सरल व सारगर्भित शब्दों में कहा कि आज के इस परिपेक्ष्य में अधिवक्ताओं को डिजिटल तकनीक अपनानी होगी और ई फाइलिंग, ई हियरिंग ई आर्गुमेंट को अपनाना होगा जिससे शारीरिक रूप से न्यायालयों से दूर रहा जा सके। इसके लिए एक वेबसाईट भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्मित की गई है। इसमें अबतक करीब 1800 अधिवक्त अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके है। भारत की निचली अदालतों में अबतक करीब 2 लाख ई ट्रायल निस्तारित हो चुके है। आज जब कोरोना वायरस महामारी ने विश्व के करीब 50 देशों को जकड़ रखा है। और इसकी कोई दवाई भी नही है तब भारत भी इससे अलग नही है। तब प्रधानमंत्री के द्वारा किये गए फैसलों के पूरे भारतवासियों ने साथ दिया और सभी डॉक्टर, नर्स,पुलिस व सफाईकर्मियों का सम्मान किया।इसी कारण आज 50 बड़े देशों के मुकाबले हमारे यहाँ इस महामारी में मृत्यु दर बहुत कम है।
डिजिटल इंडिया पर भी काफी जोर देते हुए कहा कि आज हम डिजिटलाइजेशन को अपना कर एक नए भारत का निर्माण कर रहे है। और भविष्य का भारत आत्मनिर्भर डिजिटल भारत होगा। आरोग्य सेतु एप्प को आज साढ़े ग्यारह करोड़ लोग अपना चुके है जो हमारे आस पास किसी संक्रमित व्यक्ति जो कोरोना के संपर्क में होगा को तुरंत बताकर स्टार्क करेगा और हम किस्से मिले यह भी बताएगा।
आज पूरा विश्व हमारी वैल्यूज संस्कृति व धरोहर को अपना योग व नमस्ते कर रहा है किंतु कुछ लोग जो नकारात्मक प्रचार सोशल मीडिया पर कर रहे है वह समाज व देश दोनो के लिए हानि कारक है। क्योंकि अपना देश प्राचीनकाल से ही वसुधैव कुटुम्बकम की संस्कृति का अनुयायी रहा है। टिकटॉक से दूर मित्रो एप्प अपनाने तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया ।
रुड़की इकाई की महामंत्री हिमानी बोहरा ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जिससे उनमें बौद्धिक गति बनी रहे इस लॉकडाउन में विधि का मनन नियमित रूप से नए नए विषयों पर देश के प्रतिष्ठित विधिवेकताओ से उनके लिए कराये जा रहे है जिसके लिए माननीय कानून मंत्री जी ने अखिल भारतीय अधिवक्त परिषद का धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम का संचालन बाँसुरी स्वराज एडवोकेट ने किया। सजीव प्रसारण को नगर अध्यक्ष अनुज कपिल , महामंत्री हिमानी बोहरा,अजय रोहिला ,रविन्द्र सैनी,सुनील शर्मा,सीमा शर्मा,अनुभव चौधरी,अनुज त्यागी,पंकज कुमार आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!