ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 22 नए केस आए सामने. प्रदेश में 749 पहुंचा आंकड़ा…..

देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद देहरादून में 14, जनपद हरिद्वार के कलियर में क्वॉरेंटाइन किए गए 3 और लोगों में कोरोना कि पुष्टि हुई है। तीनो रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं। तीनों ही युवक मुंबई से लौटे थे .जनपद नैनीताल में 05 कोरोना के मामला सामने आये है.वही प्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 749 पहुंच गया है