April 16, 2025

वरिष्ठ पत्रकार के पिता के निधन पर शोक सभा आयेाजित . प्रेस क्लब महानगर रुड़की ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मशान्ति को ईष्वर से की प्रार्थना

0

रुड़कीl  एक मुख्य समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा के पिता श्री केके मिश्रा के निधन पर प्रेस क्लब महानगर रुड़की द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में पहुंचे क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त की।
गौरतलब हो कि रुड़की के संजय गांधी कॉलोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा के पिता केके मिश्रा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिन्हें पिछले सप्ताह उपचार के लिए स्थानीय निजी अस्पताल विनय विशाल में भर्ती कराया गया था वही उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार की दोपहर उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। जैसे ही उनके निधन का समाचार पत्रकारों को मिला तो नगर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। इसी को लेकर बुधवार को नेहरु स्टेड़ियम स्थित हर्शित कॉम्पलैक्स में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में प्रेस क्लब के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल, प्रिंस शर्मा, आरिफ नियाजी, शदाब कुरैशी, असलम अंसारी, सुभाष सैनी, तपन सुशील, संदीप तोमर, हरीओंम गिरी, मौहम्मद तहसीन, सुभाष सक्सैना के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एम हसीन, अख्तर मलिक, राव शाहनवाज ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाये व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में संगठन, वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा व उनके परिवार के साथ है। शोकसभा में सभी ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईष्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर राजकुुमार, अमित त्यागी, देवेन्द्र वर्मा, बालेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र वर्मा, अनिल कष्यप, अनील गोयल, पुनीत रोहेला, बबलू सैनी, योगराज पाल, मुकेश कुमार, श्री गोपाल नारसन रामकुमार शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल सैनी, विरेन्द्र चैधरी, अनिल गोयल, कृष्ण गोपाल, मुकेश रावत, दीपक अरोड़ा, राज चन्द्रा, सुनील पटेल, विकास, विशाल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!